HTML tutorial

एक ही दिन में 17 केस, सोलन में चार वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक संक्रमित

सोलन: – जिला सोलन में कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं। दुखद पहलू यह है कि इनमें से एक चार वर्षीय बच्ची भी शामिल है। यह बच्चा हाल ही में अपने परिवार के साथ अंबाला से लौटा है और जिला मुख्यालय से सटे क्षेत्र का रहने वाला है। अंबाला से लौटने के बाद पूरे परिवार को होम क्वारेनटाइन किया गया था। इसके बाद इनके सैंपल लिए तो यह बच्चा कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला सोलन के अंतर्गत सायरी में भी एक कोरोना का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार जिस 25 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं, वह दिल्ली से आया है। हालांकि इसके साथ दो अन्य युवक भी बताए जा रहे हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते दिनों उन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा गया था और उसके बाद इन्हें सायरी में संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा गया था। इसके बाद इनके सैंपल लिए गए और जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गए। रविवार दोपहर बाद जब रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव पाया गया। इससे कुछ हद तक प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है। इसका कारण यह है कि सोलन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में तीन दिन में दो बार कोरोना के पांच मामले सामने आ चुके हैं। मामले की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने की है। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है और इनमें से चार वर्षीय बच्चे का एक परिवार होम क्वारंटाइन था, जबकि दूसरे युवक को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। उन्होंने कहा कि इन्हें अब कोरोना कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 283 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। उन्होंने कहा कि जिला सोलन में अब कुल केस की संख्या बढ़कर 77 हो गई हैं, जिनमें एक्टिव 43 केस हैं, जबकि 34 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इनमें से नौणी में 14, नालागढ़ 10, काठा में 16 और तीन को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Leave a Reply