कोरोना से 8 वीं मौत, 13 नए मरीज, पीडि़तों की संख्या बढ़कर 955 तक पहुंची 78 हजार 333 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
शिमला: – हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत का आठवां मामला सामने आया है। हमीरपुर जिला के जंगलबैरी सुजानपुर की 82 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की नेरचौक मेडिकल कालेज में मृत्यु हुई। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से यह आठवीं मौत है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव अब तक 10 लोग प्रदेश में दम तोड़ चुके हैं। चंबा के प्यूरा और शिमला के आईजीएमसी में दम तोड़ने वाले दोनों कोरोना पॉजिटिव निकले थे। प्यूरा के संक्रमित युवक की मौत की वजह रैबीज तथा आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु का कारण दुर्घटना दर्शाया गया है। इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। इनमें कांगड़ा और ऊना जिला से चार-चार, हमीरपुर, बिलासपुर से दो-दो तथा सोलन से एक मामला सामने आया है। प्रदेश में अब कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 955 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 2117 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा 512 सैंपल कांगड़ा जिला, बिलासपुर के 71, चंबा के 111, हमीरपुर के 229, किन्नौर के 208, मंडी के 181, शिमला जिला के 165, सिरमौर के 145, सोलन के 333 और ऊना जिला के 168 सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1899 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि सात सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 211 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा मंगलवार के बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल 79 हजार 499 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 78 हजार 333 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के 575 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 357 है।