जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कोरोना का पहला मामला
हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति के जनजातीय में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। बीआरओ का मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है। डीसी केके सरोच ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मजदूर की डिटेल खंगाली जा रही है। इसके प्राथमिक संपर्कों के बारे में पता लगाया जा रहा है
प्रदेश के अब सभी जिलों में कोरोना के मामले आ चुके हैं। रविवार को प्रदेश में बीएसएफ-सेना के चार जवान, एक पुलिस कर्मचारी, यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस की छात्रा, बैंक कर्मचारी और तीन बच्चों समेत 24 नए मरीज मिले पाए गए थे। कांगड़ा. में 11 ऊना,सोलन में 3-3, हमीरपुर,चंबा,शिमला-बिलासपुर-सिरमौर-मंडी-किन्नौर में एक-एक मामला आया था।