HTML tutorial

पंजाब में कोरोना से आठ की मौत, 230 नए पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की कुल संख्या 4627 पहुंची

पंजाब: स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट में जालंधर के एक अस्पताल के फार्मासिस्ट समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें चार एक ही परिवार से हैं। जिनमें 8 और 10 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। जिला एपिडीमोलॉजिस्ट डॉ. राजीव भगत के अनुसार कपूरथला में बुधवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से चार शेखूपुर के रहने वाले एक ही परिवार से संबंधित हैं। जिनमें 08 और 10 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि पांचवां मरीज जालंधर के एक अस्पताल का फार्मासिस्ट है, जो कपूरथला के प्रकाश एवेन्यू का रहने वाला है। कुल दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। इनमें दो बुजुर्ग हैं, जिनकी आयु 74 और 65 वर्ष के करीब है। जबकि एक 28 वर्षीय पुरुष शामिल है। उन्होंने बताया कि शेखूपुर निवासी चारों मरीज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। जबकि पांचवें का संपर्क सूत्र तलाशा जा रहा है। गुरदासपुर में नौ पुलिसकर्मियों सहित कुल 12 केस मिले गुरदासपुर से संबंधित कुल 12 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें नौ पुलिस कर्मचारी, एक बैंक कर्मचारी, एक कैदी और एक 70 साल का बीमार बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया है। बीमार बुजुर्ग को छोड़ शेष सभी के टेस्ट दूसरे जिलों में हुए थे। जानकारी के अनुसार ब्लाक दोरांगला के गांव सरिया हरदान के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग एंफ्लुएंजा लाइक सिम्टम (आईएलआई) से प्रभावित है और इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर आया था। यहां वह पॉजिटिव पाया गया। वहीं गुरदासपुर से संबंधित एक कैदी फरीदकोट तथा डेरा बाबा नानक का एक निजी बैंक कर्मचारी लुधियाना में संक्रमित पाया गया है। वहीं पंजाब पुलिस में तैनात गुरदासपुर के नौ पुलिस कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply