पंजाब में 172 नए पॉजिटिव मिलेए पांच की और मौतए 40 मरीज ठीक होकर घर लौटे
पंजाब : शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 162 हो गई है। वहीं, 24 घंटे में राज्य में 172 नए मामले भी सामने आए हैं। सूबे में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6109 पहुंच गया है। इसके अलावा शनिवार को 40 मरीजों के स्वस्थ होने की भी खबर है। राज्य में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या अब 4306 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को जिन 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई, उनमें अमृतसर, मोहाली व होशियारपुर में 1-1 और मोगा में 2 मरीज शामिल हैं। उधर, जालंधर जिले में 61 पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमें 19 पहले से पीड़ित मरीज से संबंधित हैं। लुधियाना में 8 हेल्थ वर्करों समेत 46 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। संगरूर में कोरोना के 16 केस दर्ज किए गए जिनमें 8 नए केस झारखंड से लौटे व्यक्तियों के हैं।
इसके अलावा अमृतसर में 9 लोग, बठिंडा में 6, मोहाली, फिरोजपुर और बरनाला में 5-5, पटियाला व कपूरथला में 3-3, मोगा, गुरदासपुर व पठानकोट में 2-2 और तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, फाजिल्का और मानसा में 1-1 मरीज पॉजिटिव पाया गया है। 1641 मरीज आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 3,31,585 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इस समय प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 1641 मरीजों को आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है जिनमें 28 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 3 वेंटिलेटर पर हैं। जो 40 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए उनमें मोहाली के 10, फिरोजपुर के 8, पठानकोट के 7, रोपड़ के 5, मानसा से 4, गुरदासपुर ।