मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद मंत्रियों के पास नहीं जाएगी तबादले की फाइल
हिमाचल: तबादलों के मामलों में गोलमोल रवैया अपनाने वाले अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सख्त नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी विभागों के सचिवों, विभागाध्यक्षों और मंडलायुक्त व उपायुक्तों को आदेश जारी किए हैं कि तबादलों के मामले में जब मुख्यमंत्री की मंजूरी दे दी जाए तो इसके बाद सीधे आदेश जारी किए जाएं। नाराजगी जताई है कि मुख्यमंत्री की अनुशंसा के बाद सीधे आदेश को लागू करने की बजाय विभाग के अधिकारी फाइल को दोबारा मुख्यमंत्री या संबंधित विभाग के मंत्री को भेज रहे हैं।
विज्ञापन इससे बेवजह मुख्यमंत्री के आदेश की अनुपालना में देरी हो रही है। कहा गया है कि ऐसा किसी कीमत पर न किया जाए। स्पष्ट किया गया है कि जब भी मुख्यमंत्री तबादले के किसी मामले को मंजूरी दे देंगे तो उस मामले में विभागीय सचिव या विभागाध्यक्ष स्तर से सीधे तबादला आदेश जारी किया जाए और कार्यालय को सिर्फ अवगत कराया जाए। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की ओर से इस संबंध में सभी अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।