हिमाचल में एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी, शिक्षा निदेशालय ने तैयार किया प्रस्ताव
हिमाचल प्रदेश: में स्कूलों और कॉलेजों को एक जुलाई से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में शिक्षकों को स्कूल-कॉलेज बुलाया जाएगा। विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों में बुलाने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद फैसला लिया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों को बुलाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव के अनुसार 20 बच्चों से कम संख्या वाले सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को भी बुलाने की योजना है। केंद्र जुलाई के पहले सप्ताह में स्कूल खोलने को लेकर फैसला लेगा। केंद्र सरकार अगर स्कूल खोलने की हरी झंडी दे भी देती है, तब भी स्कूलों को सैनिटाइज करने में समय लगेगा। ऐसे में 15 जुलाई तक स्कूलों को खोलना मुश्किल रहेगा। लिहाजा, सरकार पहले शिक्षकों को स्कूलों में बुलाएगी। इसके बाद शिक्षकों के सहयोग से शारीरिक दूरी बनाकर बच्चों को स्कूलों में बुलाने की योजना तैयार की जाएगी। पहले बड़ी कक्षाओं के बच्चों को ही बुलाया जाएगा। छोटे बच्चों को लेकर हालात सामान्य होने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। संभावित है कि सरकार पहले प्रदेश के ग्रीन जोन वाले करीब 100 शिक्षा खंडों में ही स्कूलों को खोलेगी। इन स्कूलों में भी एक साथ सभी बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। ऑनलाइन पढ़ाई में बढ़ाया जाएगा कंटेंट पहली जुलाई से सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को पहले से ज्यादा बढ़ाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की विभिन्न टीमें