HTML tutorial

कपसाड़ गांव के लोगों ने रोड को लेकर प्रीतम सिंह से की मुलाकात

कपसाड़ गांव के लोगों ने रोड को लेकर प्रीतम सिंह से की मुलाकात

समस्याओं से कराया रूबरू
देहरादून। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अपने पैतृक गांव लौटी डॉ। पूजा गौड़ ने कपसाड़ गांव की समस्याओं को लेकर एक वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया। उन्होंने ग्राम वासियों के साथ मिलकर फेडीज से कपसाड़ गंजियाडा मोटर मार्ग बनाने की मांग को लेकर संघर्ष आरंभ कर दिया है। इसी कड़ी में डॉ। पूजा गौड़ के नेतृत्व में ग्राम वासियों का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह से मिला।
इस दौरान उन्होंने विधायक प्रीतम सिंह को सड़क के अभाव में स्थानीय ग्रामीणों को आ रही समस्याओं से रूबरू कराया। उनका कहना है कि किसी जमाने में इस गांव में 30 परिवार रहते थे, लेकिन अब यहां सिर्फ तीन परिवार ही रहते हैं। गांव की कुल जनसंख्या 280 के लगभग थी लेकिन, अब गांव में 15 से 20 लोग ही रह गए हैं। वहीं, चकराता क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित फेडीज गांव आज भी विकास से कोसों दूर है। यह गांव सालों से अदद मोटर मार्ग बनने का इंतजार कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग न बनने से उन्हें आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। कपसाड़ के ग्रामवासी मोटर मार्ग न होने के चलते पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होने कहा कि गांव राजधानी देहरादून से लगभग 140 किलोमीटर दूर हिमाचल की सीमा से सटा हुआ है। गांव में आज भी बुनियादी व्यवस्थाओं का अभाव है।

Leave a Reply