HTML tutorial

डीएम ने कोविड-19 जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिए निर्देश

डीएम ने कोविड-19 जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिए निर्देश

देहरादून: जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारियों, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जनपद में विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।

उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आपसी समन्वय से जनपद में प्रभावी सर्विलांस कराने और सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, सार्वजनिक परिवहन,पर्यटन स्थलों में विशेष सतर्कता बरतते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करवाने पर बल दिया।

साथ ही मास्क का उपयोग ना करने और सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्राविधानों के अन्तर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनमानस से, फेशकवर मास्क का उपयोग करनें तथा सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply