गोल्ड नाईट” संगीत कार्यक्रम में मिलेगा पुराने संगीत का आनंद
देहरादून : राजधानी देहरादून में गोल्ड नाइट नाम से कल शाम एक संगीत सभा का आयोजन किया जायेगा!
जिसके तहत कार्यक्रम में शामिल गायक कलाकारों के द्वारा सिर्फ पचास वर्षों से अधिक अवधि के गीतों को ही प्रस्तुत किया जयेगा!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार एवं श्रीमती अलकनन्दा अशोक जी होंगे!
कार्यक्रम के आयोजकों ने प्रैस वार्ता के तहत यह जानकारी दी है! जिसे आयाजकों ने ओल्ड इज गोल्ड नाम दिया है!
गोल्ड नाईट”आयोजन हेतु प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के आयोजक संदीप गुप्ता , राजेश गोयल , महबूब आलम व डा० विनोद गुप्ता जो कि कार्यक्रम में बतौर कलाकार भी हैं. द्वारा जानकारी दी गई कि ओल्ड इज गोल्ड नाईट का उददेश्य हमारे पुराने गीतो को जो कि पचास वर्ष कि अवधि से अधिक पुराने है जो आज भी हमारे दिल-ओ- दिमाग पर रचे बसे है ओल्ड इज गोल्ड नाईट” में वो गीत पेश किये जाते है!
जिसे कि फिल्मी संगीत का गोल्डन पिरियड माना जाता है. उस समय के गाने जनमानस के दिल और दिमाग पर आज भी रचे बसे है. व घर घर ऐसे गीत गुनगुनाए जाते हैं.
उस समय के गीतो में संवेदना, प्रेम, सहनशीलता व सामाजिक संदेश देखने को मिलता है.
उस समय वाद्ययन्त्रो का इस तरह प्रयोग किया जाता था कि, संगीत की समझ न रखने वाला भी उससे प्रेरित हो उठता है.
आयोजकों ने बताया कि ,यह आयोजन हम गत 9 वर्षो से करते आ रहे है संगीत के इस कार्यक्रम को जनता द्वारा बहुत सराहाया जाता रहा है।
अयोजन के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार एवं श्रीमती अलकनन्दा अशोक जी है.
कार्यम में प्रवेश हेतु कोई शुल्क नहीं है! आम जन मानस के हित में निःशुल्क प्रवेश रखा गया है!