कोविड-19, बढ़े मदद के हाथःआईएएस एसोसिएशन देगी सीएम राहत कोष में तीन दिन का वेतन
देहरादून: उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 में अपनी तरफ से तीन माह तक एक-एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 अब उत्तराखंड में अपना कहर बरपा रही है।
लगातार उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं मदद के लिए कई हाथ भी आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में अधिकारी वर्ग ने भी फैसला लिया है कि वह कोविड-19 वैश्विक महामारी में अपनी तरफ से योगदान करेंगे।
उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन की सदस्य मनीषा पंवार ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी आईएएस एसोसिएशन ने आपस में मिलकर यह फैसला लिया है कि वह मई, जून और जुलाई महीने के 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करेंगे।
मनीषा पंवार ने बताया कि इस वक्त प्रदेश चुनौती भरे दौर से गुजर रहा है। ऐसे में अधिकारी वर्ग की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें. ऐसे में अधिकारी वर्ग में खासतौर से केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि वह एक दिन का वेतन इस महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे।