कोटद्वार में तीन तलाक का पहला मुकदमा दर्ज, शौहर और सास-ससुर पर केस
कोटद्वार: कोतवाली में पहली बार तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तरफ से डाक के जरिए भेजी गई तहरीर के आधार पर पुलिस पीड़िता के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली में एक डाक प्राप्त हुई। इसमें लकड़ी पड़ाव निवासी एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है।
पत्र में महिला ने खुद को जनपद बिजनौर निवासी बताते हुए कहा कि वर्ष 2015 में उसका विवाह बिजनौर जनपद के अंतर्गत नहटौर निवासी शाहरुख से हुआ था। पीड़िता मोहल्ला लकड़ी पड़ाव कोटद्वार में किराए के कमरे में रह रही है। बीते 11 जून को शाहरुख ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
वर्तमान में अपनी बहन के पास लकड़ी पड़ाव में रह रही महिला ने तहरीर में बताया कि बड़ा बेटा उसके पति के साथ है। जबकि दो साल का बेटा उसके पास रहता है।
इसके साथ ही पीड़िता ने शौहर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।
सीओ कोटद्वार ने बताया कि शाहरुख सहित उसके मां-पिता के खिलाफ 498ं, 323, 504, 506, 554, 377 व 3ध्4 दहेज प्रतिषेध व धारा 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनिय 2019 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।