HTML tutorial

मौसम विभाग का पूर्वानुमान; प्रदेश में सामान्य समय पर दस्तक देगी बरसात, गर्मी से मिलेगी राहत

शिमला: – हिमाचल प्रदेश में मानसून सामान्य समय पर ही दस्तक देगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मानसून 24 जून तक दस्तक दे देगा और इस बार मानसून के दौरान सामान्य बारिश होगी। जुलाई में जहां विभाग ने 100 फीसदी से अधिक बारिश होने की उम्मीद जताईर् जा रही है, जबकि अगस्त माह के दौैरान 90 प्रतिशत से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। विभाग की मानें, तो इस मानसून सीजन के दौरान पिछली बार की अपेक्षा सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौैसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्र्रदेश में प्र्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। राज्य में गत दिनोें के दौरान हो रही बारिश वास्तव में प्री-मानसून की बौछारें हैं। ऐसे में जल्द ही मानसून हिमाचल में प्रवेश कर देगा।

Leave a Reply