HTML tutorial

भारतीय कोवैक्सीन, कोरोना के खिलाफ 77.8 % तक सुरक्षित

भारतीय कोवैक्सीन, कोरोना के खिलाफ 77.8 % तक सुरक्षित

दिल्ली: मेडिकल जर्नल लेंसेट (Lancet) के अनुसार भारतीय वैक्सीन “कोवैक्सीन” कोरोना के खिलाफ 77.8 % तक सुरक्षित पाई गयी है I जर्नल के अनुसार कोवैक्सीन की दो डोज कोरोना के खिलाफ काफी कारगर और सुरक्षित हैI

यहाँ यह बताते चलें कि कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारतीय फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने विकसित किया है और हाल में ही इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मान्यता प्रदान की हैI

इस वैक्सीन की दो डोज 28 दिनों के अंतराल पर लगाई जाती हैंI कोवैक्सीन को 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर किया जा सकता है I