HTML tutorial

चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, हालत गंभीर

चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, हालत गंभीर

देहरादून: सर्दियों में बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने के लिए कईं पर्यटक मसूरी की ओर घुमने के लिए आ रहे हैं | ऐसे में यह भ्रमण प्राय कुछ लोगो के लिए सजा का सबब भी बन जाता है| इसी के चलते सहारनपुर से चकराता घूमने आए कुछ पर्यटकों की कार खाई में पलट गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए|

कार सवार दंपती सहारनपुर निवासी अमित बहुगुणा पत्नी मुक्ता बहुगुणा और तीन बच्‍चे श्रुति, अनवी और वैभव के साथ चकराता घूमने के लिए आए थे। सड़क पर बर्फ जमने के कारण कार फिसलकर अनियंत्रित हो गई जिसके बाद वह 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना लागापोखरी के पास हुई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका उपचार देहरादून के सीएमआइ अस्पताल में चल रहा है। महिला के पति और बच्चों को हल्‍की चोटें आई हैं |