HTML tutorial

मुख्यमंत्री धामी चंपावत सीट से लड़ेंगे उपचुनाव, कैलाश चन्द्र गहतोड़ी ने सौंपा इस्तीफा

मुख्यमंत्री धामी चंपावत सीट से लड़ेंगे उपचुनाव, कैलाश चन्द्र गहतोड़ी ने सौंपा इस्तीफा

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे इस सवाल को लेकर सबके मन में सस्पेंस बना हुआ था । आखिरकार इस सस्पेंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है I सीएम धामी के चंपावत सीट से चुनाव लड़ने पर मोहर लग गई है।

चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी काफी पहले ही मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट खाली करने का एलान कर चुके थे I आज सुबह कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी को विस की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंप दिया हैं। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफे को स्वीकार करने की घोषणा की। संगठन के स्तर पर विचार-विमर्श के बाद बुधवार को इस विषय पर निर्णय हुआ था। गहतोड़ी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सीट खाली करने का प्रस्ताव सौंपा था I इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल  मौजूद रहे।