HTML tutorial

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8 हजार से अधिक मामले आए सामने

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8 हजार से अधिक मामले आए सामने

देहरादून: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 47 हजार से अधिक हो गए हैं।

देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,084 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले, कल यानि रविवार को कोरोना के 8,582 मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को कुल 8,329 मामले मिले थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,482 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 47,995 हो गए हैं। इसके अलावा 10 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से अब तक 5 लाख 24 हजार 771 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 4 करोड़ 26 लाख 57 हजार 335 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।