HTML tutorial

चुनाव आयोग की कार्रवाई रोकने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव गुट

चुनाव आयोग की कार्रवाई रोकने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव गुट

देहरादून: शिवसेना पर अधिकार की जंग को लेकर उद्धव गुट एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस बार उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। दरअसल, शिवसेना पर अधिकार को लेकर चुनाव अयोग ने दोनों गुटों को आठ अगस्त तक को अपना-अपना दावा साबित करने का समय दिया है।

उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि जब तक शिंदे गुट के विधायकों की आयोग्यता का मामला कोर्ट में लंबित है, तब तक चुनाव आयोग इस पर कोई फैसला नहीं कर सकता। लिहाजा चुनाव आयोग को अपनी कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया जाए।