HTML tutorial

महारानी एलिजाबेथ ने 96 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

महारानी एलिजाबेथ ने 96 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

देहरादून: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मैरी द्वितीय का गुरुवार को स्काटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया| एलिज़ाबेथ काफी लम्बे समे से बीमार चल रही थी, जिस कारण उन्होंने 96 की आयु में अपने दम तोड़ दिए|

बता दें, एलिजाबेथ कुल 70 साल और 211 दिन तक सिंहासन पर रहीं। वह दुनिया की सबसे लंबे समय तक शासन प्रमुख रहीं। एलिजाबेथ-2 का विवाह 1947 में फिलिप माउंटबेटन से हुआ था

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन ने शोक जाहिर किया| उन्होंने कहा कि मेरी प्यारी मां, महामहिम महारानी का निधन, मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सबसे बड़े दुख का क्षण है|