HTML tutorial

एसएसओसी ने टेरर फंडिंग के आरोप में एक छात्र को किया गिरफ्तार

एसएसओसी ने टेरर फंडिंग के आरोप में एक छात्र को किया गिरफ्तार

देहरादून: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के एक छात्र को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी की पहचान अर्शदीप वासी भवानीगढ़ जिला संगरूर के तौर पर हुई है। वह एमए का छात्र है। उसके खाते में विदेश से आ रहे पैसों के कारण टीम ने उसे गिरफ्तार किया हैं। सूत्रों के मुताबिक अर्शदीप विदेश में बैठे लखबीर सिंह लंडा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ का साथी है।

बता दें, लखबीर लंडा मोहाली के सेक्टर 77 स्थित पंजाब खुफिया विभाग के दफ्तर पर हमला करवाने का मुख्य आरोपी है।