HTML tutorial

पटवारी पेपर लीक : युवाओं में आक्रोश, कांग्रेस ने कराया सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ

पटवारी पेपर लीक : युवाओं में आक्रोश, कांग्रेस ने कराया सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी लिखित परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद युवाओं में गुस्‍सा है।

शुक्रवार को पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामले सामने आया I जिसके बाद विपक्षियों ने युवाओं के साथ मिलकर सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया। राजधानी देहरादून में इसके विरोध में लैंसडाउन चौक के समक्ष आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्‍य सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं, गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर महानगर युवा कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। हल्द्वानी बुद्धा पार्क में भी कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। पुलिस ने बमुश्किल कार्यकर्ताओं को रोका।

सरकार पर उठाये सवाल

इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारों के सपनों को निगलने का काम कर रही है। पुष्कर सिंह धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। यहां तक कि एक पटवारी की परीक्षा भी सरकार पारदर्शिता के साथ संपन्न नहीं करा पा रही है। यह अपने आप में सवालिया निशान है।