HTML tutorial

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, तैयारियों में जुटी शासन

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, तैयारियों में जुटी शासन

जोशीमठ: मौसम विभाग ने जोशीमठ क्षेत्र में 23 से 27 जनवरी के बीच भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसको देखते हुए शासन प्रशासन अपने तैयारियों में जुट गया है।

आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ पालिका क्षेत्र में चार हजार घर पंजीकृत हैं। जबकि अभी तक 849 घरों में दरार आ चुकी है। राहत शिविरों में 250 परिवारों के 838 लोगाें को ठहराया गया है। जबकि प्रशासन ने 4400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के इंतजाम पहले ही कर लिए हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने कहा कि माना की बदरीनाथ हाईवे पर भी कुछ जगह में दरारें आई हैं। चारधाम यात्रा के मद्देनजर यहां पहले ही सड़कों को दुरूस्त कर लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सिंचाई विभाग की ओर से शीघ्र ही ड्रेनेज और रिटेनिंग वॉल पर काम शुरू किया जाएगा।