HTML tutorial

एनएचपीसी के पावर हाउस में आग लगने से हुआ करोड़ों का नुकसान

हिमाचल कुल्लू जिला के सैंज में एनएचपीसी चरण दो के सिउंड स्थित पावर हाउस के भीतर जोरदार धमाका होने की खबर मिली है। गुरुवार तड़के हुए धमाके के बाद पावर हाउस में आग लग गई और भगंदौड मच गई। इस दौरान पावर हाउस में धुंआ होने से एनएचपीसी के दो इंजीनियरों की दम घुटने से तबीयत खराब हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में कई आधुनिक मशीनों के जलने से करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है। बिजली उत्पादन भी ठप होने कि खबर है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

पावर हाउस की दूसरी मंजिल में आग सुबह करीब पांच बजे के आसपास भड़की। इस तल पर परियोजना की बिजली उत्पादन करने वाली अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें रखी गईं थीं। फिलहाल परियोजना प्रबंधन ने पावर हाउस सील कर दिया है। नवनिर्मित इस पावर हाउस में एक ही टरबाइन चालू हुई थी।

Leave a Reply