HTML tutorial

उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री, प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को देंगे उड़ान

उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री, प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को देंगे उड़ान

देहरादून: केंद्रीय नागरिक उड्डयन, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय भ्रमण के तहत मंगलवार दोपहर उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे हर्षिल घाटी के धराली गांव में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत गांव में मूलभूत सुविधाओं आदि को लेकर ग्रामीणों के साथ बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।

दो दिवसीय भ्रमण के तहत वे दोपहर करीब 12 बजे हर्षिल हैलीपैड पहुंचे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया का भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, भाजपा नेता जगमोहन रावत आदि ने स्वागत किया। उनका यह भ्रमण केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी वाइब्रेंट विलेज योजना को लेकर है। जिसमें वे सीमांत धराली गांव के ग्रामीणों की सरकार से अपेक्षाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। साथ ही वर्तमान में गांव में मौजूद मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा करेंगे।

धराली गांव सहित हर्षिल घाटी के 8 गांव वाइब्रेट विलेज में शामिल हैं। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत वाइब्रेट विलेज में बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की योजना है। इसके लिए इस बार केंद्रीय बजट में प्रावधान भी किया गया है।