HTML tutorial

सीएम धामी से भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

सीएम धामी से भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य में किये जा रहे कारगर प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। किसान प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक कृषि के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं, इसे राज्य में बढ़ावा मिलना चाहिए।

गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय में तेजी से वृद्धि हो रही है। विज्ञान आधारित कृषि पर अधिक बल दिया जा रहा है। प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में भी प्राकृतिक खेती को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। कृषि व उद्यान को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल से राजेन्द्र सिंह मलिक, अशोक बालियान, सलवेन्द्र सिंह कलसी, धर्मेन्द्र मलिक व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहें।