पांच व्यक्ति ही कर सकेंगें चुनाव प्रचार
हिमाचल: आयोग ने देश में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने के बारे में अब नए दिशा.निर्देश जारी किए जाने कि ,खबर मिली है चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश के तहत कोई उम्मीदवार चाहे तो ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भर सकता है और ऑनलाइन हलफनामा भी जमा कर सकता है। इसके अलावा वह चाहे तो अपनी जमानत की राशि भी ऑनलाइन जमा कर सकता है। चुनाव आयोग कोरोना को देखते हुए नामांकन पत्र भरते समय उम्मीदवार के साथ रहने वाले व्यक्तियों और वाहनों की संख्या भी सीमित की है। आयोग ने यह भी निर्देश जारी किया है कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार समेत केवल पांच व्यक्ति ही घर.घर जा कर प्रचार कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बतया है कि गृह मंत्रालय और राज्य सरकारों की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जाए। इसमें चेहरे पर मास्क लगानेए सेनेटाइजरए थर्मल स्कैनरए दस्तानेए फेस शिल्ड और पीपीई किट भी शामिल है। मतदाताओं को ईवीएम बटन दबाने के समय और वोटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते समय दस्ताने उपलब्ध करने की भी व्यवस्था की जाएगी।