15 सितंबर से पीजी की परीक्षाएं करवाने की तैयारी
हिमाचल : विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की रेगुलर और री अपीयर परीक्षाएं एकसाथ करवाने को लेकर शेड्यूल जारी करने की तैयारी करने कि खबर मिली हेै। 15 सितंबर से परीक्षाएं शुरू करने की योजना है। यूजीसी की ओर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीस सितंबर तक करवाने की दी गई समयसीमा और सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद परीक्षा करवाने के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। ये परीक्षाएं भी सरकार और यूजीसी की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक ही करवाई जाएंगी। परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 43 से अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने हैं।
इसमें करीब 60 हजार परीक्षार्थी रेगुलर और री अपीयर परीक्षाएं देंगे। यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 सितंबर तक पूरी करवाने के बाद पीजी की परीक्षाएं करवाने को लेकर तैयारी चल रही है। इस माह अंत तक परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने माना कि यूजीसी के निर्देशों और सरकार के परीक्षा करवाने के आदेशों के मुताबिक पूरी कार्य योजना बनाई जा रही है।