HTML tutorial

फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहोल, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहोल, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

रुद्रपुर: चौकी रम्पुरा क्षेत्र में मामूली सी बात पर दबंगों ने तमंचे से कई राउंड फायर कर दिए। इससे वहां लोगों में भगदड़ मच गई। दबंगों ने घर में घुसकर परिजनों से भी मारपीट की। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक रम्पुरा वार्ड नंबर 23 निवासी  दीना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की उसका दो साल का भतीजा मंगलवार शाम को छत पर गिट्टियों से खेल रहा था। इस दौरान एक गिटी रास्ते से निकल रहे रम्पुरा निवासी सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म की कार में गिर गया। आरोप है कि सोनू कोली, उसका छोटा भाई शेखर कोली व उसका एक और साथी कार से उतरे और धारदार हाथियार लेकर दीना के घर में गुस गये।

आरोप है कि इस दौरान सोनू कोली व उसके सथी बच्चे को जान से मारने की बात कहते हुए दीना के घर में घुसने लगे। जिसपर दीना के घरवालों ने डर से गेट बंद कर दियाI परन्तु तीनों मेन गेट तोड़कर घर में घुस गए। बदमाशों ने उसकी मां रामवती को भी धक्का मारकर गिरा दिया।

यही नहीं उन लोगों ने कई राउंड फायर भी किए। फायरिंग से वहां लोगों में भगदड़ मच गई। पीडि़त ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म के अलावा शेखर कोली और गोलू सरदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच एसआई जय प्रकाश को दी गई है।