HTML tutorial

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जनपदों में 27 नवंबर को बारिश का अलर्ट

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जनपदों में 27 नवंबर को बारिश का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखण्ड में मौसम में फिर बदलाव आने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग ने ने 27 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़ सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम बदलने के बाद तापमान में गिरावट आने से अचानक ठंड भी बढ़ेगी। पिछले दो दिनों से वैसे भी सुबह की ठंड में काफी इजाफा हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, दून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली भी गिर सकती है। मौसम के इस बदलाव के बाद उत्तराखण्ड में तापमान लगातार गिरे रहने का भी अनुमान है।