HTML tutorial

महाशिवरात्रि: गंगाजल भरकर काशीपुर पहुंच रहे कांवड़िये

महाशिवरात्रि: गंगाजल भरकर काशीपुर पहुंच रहे कांवड़िये

काशीपुर: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्ऱ़द्धालुओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ियों का जत्था काशीपुर पहुंचना शुरू हो गया है। रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा समेत विभिन्न स्थानों के कांवड़िये यहां पहुंच रहे हैं और अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। काशीपुर पहुंचने पर कांवड़ियों का स्थानीय लोगों द्वावहीं कांवड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अब 2 दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर लाने वाले दूरदराज के क्षेत्रों के कांवड़िये काशीपुर पहुंचने रहे हैं। वहीं इन दिनों बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से शहर शिवमय हो गया है। काशीपुर में बनबसा, रामपुर, पीलीभीत, सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, केलाखेड़ा और बाजपुर तथा सुल्तानपुर पट्टी व अन्य स्थानों के कांवड़िये गंगा जल लेकर पहुंच रहे है। कांवड़ियों के लिए जगह-जगह भंडारे आदि की व्यवस्था की गई है।