HTML tutorial

केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू

केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू

रूद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 12 किमी हिस्से पर जमी तीन से पांच फीट बर्फ की सफाई का काम शुरू हो गया है। 50 मजदूर बर्फ की सफाई में जुटे हैं। पैदल मार्ग पर हिमखंडों के सक्रिय होने से बर्फ के खिसकने का खतरा बना है।  लेकिन मौसम की बेरुखी काम में आड़े आ रही है।

केदारनाथ पैदल मार्ग से लेकर धाम तक बर्फ जमी है। पैदल मार्ग पर इस बार जंगल चट्टी से ही तीन फीट से अधिक बर्फ जमी है। भीमबलीए रामबाड़ाए छोटी लिनचोलीए बड़ी लिनचोलीए छानी कैंप तक पांच से सात फीट तक बर्फ जमी है। रुद्रा प्वाइंट से केदारनाथ तक पांच किमी क्षेत्र में भी पांच से आठ फीट तक बर्फ जमी है।

शीतकाल में केदारनाथ की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस और आईटीबीपी के जवान पानी से जुड़ी जरूरतों को बर्फ पिघलाकर पूरा कर रहे हैं। धाम में पेयजल लाइन भी जम गई है।  लोनिवि गुप्तकाशी डिवीजन ने 50 मजदूरों के साथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से बर्फ सफाई का काम शुरू कर दिया है। दोण्तीन टोलियों में मजदूर बर्फ को साफ कर रहे हैं।अत्यधिक बर्फ होने के कारण उन्हें काफी मुश्किल हो रही है।