टैक्सी मैक्सी महासंघ ने सीएम और परिवहन मंत्री का जताया आभार
देहरादून: उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवसायिक वाहनों को 6 महीने के रोड टैक्स में छूट और व्यवसायिक चालकों को दो हजार रुपये की मदद देकर उनको आर्थिक परेशानी से उबारा है।
उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यवसायिक वाहनों को कुछ छूट जरूर दी गई है। लेकिन वह अभी भी नाकाफी है। उन्होंने कहा कि टैक्सी मैक्सी महासंघ द्वारा दो साल का रोड टैक्स और पांच हजार रुपयों की आर्थिक मदद की मांग की गई थी। परंतु सरकार द्वारा मात्र 6 महीने का रोड टैक्स में छूट और दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोन पर लिए गए व्यवसायिक वाहनों की किश्तों का जमा करने के लिए एक साल अतिरिक्त और किश्तों में लगने वाले ब्याज पर छूट की मांग पर कोई गौर नहीं हुआ है। ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह केंद्र सरकार से बात कर व्यवसायिक वाहनों के लोन में आ रही समस्याओं को लेकर जल्द वार्ता करें। जिससे व्यवसायिक वाहन स्वामियों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि टैक्सी मैक्सी महासंघ ने कई बार व्यवसायिक वाहन स्वामियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा जा रहा है। लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते प्रदेश में व्यवसायिक वाहनों को हो रही परेशानियों के बारे में सीएम को अवगत कराया जा सके।