बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान की कार्यकारिणी में बदलाव , नई कार्यकारिणी के तहत हर्षमणि व्यास होंगे अध्यक्ष
देहरादून: बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है । कार्यकारिणी के चुनाव के दौरान हर्षमणि व्यास अध्यक्ष व डॉ के पी शर्मा उपाध्यक्ष चुने गए , वहीं श्रीमती प्रमिला राठौर महासचिव व वीना रायकवार को सचिव पद के लिए चुना गया, कोषाध्यक्ष पद पर हरिशंकर चुने गए।
33 वर्ष पुराने संस्थान बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक जिसका संचालन सोसाइटी की कार्यकारिणी द्वारा किया जाता है कार्यकारिणी का चुनाव पूर्व कमिश्नर (आईएएस) श्री आई .एस. पांगती की देखरेख में संपन्न हुआ।
चुनाव से पूर्व कार्यकारिणी के समक्ष वर्ष 20-21में कराए गए कार्यों का विवरण रखा गया।जिसमें संस्थान और ओएनजीसी के मध्य लीजअग्रीमेंट,एआईसीटीई से मान्यता,यू बिटीआर से सम्बद्धता,संस्थान में डिजिटल मार्केटिंग आदि कार्यो का खाखा रखा गया।उसके बाद कार्यकारिणी का चुनाव कराए गए।
संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा उनियाल ने श्री आई .एस. पांगती,पूर्व आईएएस,पूर्व कमिश्नर को चुनाव करवाने के लिए धन्यवाद दिया !उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि हर्षमणि व्यास जी के निर्देशन में संस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और आगामी भविष्य में भी इसी मार्गदर्शन से संस्थान नई ऊंचाइयां प्राप्त करता रहेगा।नई कार्यकारिणी ने भी आश्वासन दिया कि वे श्रीमती शोभना वाही के सपने महिलाओं को स्वावलंबन बनाने एवं संस्थान को उत्तराखंड में एक नए आयाम तक पंहुचाएँगे।