HTML tutorial

नौ लाख के बायोगैस संयंत्र किसके लिए बनाए गए

नौ लाख के बायोगैस संयंत्र किसके लिए बनाए गए

 

अकेले ग्राम पंचायत बडकोट माफी में 25 लोगो के नौ लाख पच्चीस हजार की लागत से बनाये गए थे बायोगैस संयंत्र सभी बंद

चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी

देहरादून:  प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के यह हाल हो तो अन्य योजनाएं कैसी बन रही होगी। उतराखण्ड में सरकारी योजनाएं धरातल पर किस तरह बन रही है इनकी उपयोगिता कितनी है इसका अंदाजा जनपद देहरादून के ब्लाक डोईवाला की ग्राम पंचायत बड़कोट माफी में बने ग्रामीणों के गोबर गैस संयंत्रों से लगाया जा सकता है। जिनको बनाने की लागत नौ लाख पच्चीस हजार है,लेकिन ग्रामीण आज तक इस संयंत्र से एक कप चाय तक नही बना पाएं । गौरतलब है कि 2017-18 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम सभा बडकोट में पच्चीस ग्रामीणों के वायो गैस संयंत्र लगाए गए लेकिन दुर्भाग्य ही कहेंगे कि जब से इनको बनाया गया, बनाने के साथ से ही यह सभी बंद पड़े है। लाभार्थी ग्रामीण राजेश भट्ट के मुताबिक इस योजना के तहत एक संयंत्र मैने भी अपने घर मे लगवाया था,तब मुझे बताया गया था कि इसकी जो भी दिक्कत होगी उसकी पांच साल तक की जिम्मेदारी बिभाग की होगी, लेकिन जब से यह गोवर गैस संयंत्र लगा आज तक कोई भी इधर झांकने नही आया। कई बार ऑफिस में जाकर मौखिक से लेकर फोन पर इसके न चलने की सूचना अफसरों को दी गई,परन्तु किसी के कानों में जूं तक नही रेंगी।आज स्थिति यह है कि इस संयंत्र को जब से लगाया गया आज तक भी एक कप चाय इससे नही बन पाई।गांव में सभी लाभार्थी के संयंत्र इसी स्थिति में है।अब सवाल यह भी है कि ग्राम पंचायतों में जब ग्रामीण योजनाओं का सही लाभ ही नही ले पा रहे है।फिर ऐसी योजनाएं क्या सिर्फ ठेकेदारों अफसरों कंपनियों के माल बेचने के लिए बनाई जा रही है।

सैतीस हजार में एक वायो गैस संयंत्र
—————-
बडकोट माफी ग्राम सभा मे स्वच्छ भारत मिशन ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन कार्यक्रम के तहत बनाये गए वायो गैस संयंत्र की बात की जाय तो एक कि लागत 37 हजार रुपये थी।लाभार्थीयो की माने तो बिभाग ने सिर्फ एक सीमेंट टैंक 2 घन मीटर,एवम एक चेम्बर जिसमे मात्र पंद्रह सौ ईंटे लगाई गई बनाया गया।एक पाइप जो कि सीधे गैस चूले से जोड़ दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से बनने वाले इस गैस संयंत्र का पैसा लाभार्थी के खाते में नही आया जबकि सिर्फ बडकोट ग्राम सभा मे बनाये गए 25 बायोगैस संयंत्र के नौ लाख पच्चीस हजार खर्च हो गए।

Leave a Reply