HTML tutorial

अल्मोड़ा बस हादसे में माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल करेगी धामी सरकार

अल्मोड़ा बस हादसे में माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल करेगी धामी सरकार

अल्मोड़ा:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार उठाएगी। सीएम ने कहा, “हमारी सरकार ने इस कठिन समय में शिवानी के भविष्य को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।

रविवार को अल्मोड़ा में हुए इस हादसे में शिवानी के माता-पिता, मनोज रावत और चारू रावत की मौत हो गई। शिवानी अस्पताल में अपने माता-पिता को बार-बार पुकार रही थी। उसे गंभीर हालत में रामनगर अस्पताल से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। शिवानी के नाना और नानी उसकी देखभाल कर रहे हैं।

सीएम धामी ने सभी प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।