स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी
हरिद्वार: तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज सोलहवें दिन में प्रवेश कर गया। आज निर्णय हुआ के कल दोपहर एक बजे तीर्थ पुरोहित ब्राह्मण शंख, घंटे, घंटियों के साथ हरिद्वार में भ्रमण कर जागरूकता लाएँगे। आज धरना स्थल पर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित सचदेवा व सचिव विवेक कुमार धीमान व अधिवक्ता अभय त्रिपाठी व संजीव चैहान ने भी आज टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से अपना समर्थन पत्र तीर्थ पुरोहित समाज को दिया।
श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पं० अधीर कौशिक, आचार्य विष्णु प्रसाद शास्त्री व भागवताचार्य पं० पवन कृष्ण शास्त्री, मयंक पुरोहित आदि ने भी अपना समर्थन पत्र दिया। अधीर कौशिक ने कहा यह सर्वविदित है हजारों हजारों वर्षों से माँ गंगा शिवालिक पर्वत से तलहटी में बहती आ रही है माँ गंगा को किसी अन्य नाम से पुकारा जाना या अन्य नामकरण करना सर्वथा अनुचित है जिसका हिन्दु समाज घोर विरोध करता है। अधिवक्ता व सचिव टैक्स बार एसोसिएशन विवेक कुमार धिमान ने कहा सरकारों को धार्मिक कार्यों में दखघ्लंदाजी करना सही नहीं है धार्मिक कार्य धर्म पर ही चलें तो बेहतर है राजनीति धर्म का विषय नहीं है सरकार को जल्द से जल्द इस शासनादेश को धार्मिक जन भावनाओं को देखते हुए इस शासनादेश को जल्द से जलद निरस्त करना चाहिए आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, योगेश वशिष्ठ, सचिन कौशिक, अनमोल वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, उमाशंकर वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अभिषेक वशिष्ठ सुशिल चाकलान, मणिकान्त दलाल, निखिल शर्मा, देवकीनन्दन पुरोहित, ओम् पुरोहित, पोखरण से, रोहित शर्मा, अमित झा, पवन पचभैय्या, नवीन पचभैय्या, सौरभ सिखौला, राजेश चाकलान, हिमांशु वशिष्ठ, कुणाल शर्मा, अभय त्रिपाठी, गौरव शर्मा, प्रदीप सरदार आदी पुरोहित रहे।