HTML tutorial

फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में ऐचडीऐफसी बैंक ने की कटौती: नई दरें 15 अक्टूबर से लागू

फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में ऐचडीऐफसी बैंक ने की कटौती: नई दरें 15 अक्टूबर से लागू

अब 2 साल की ऐफडी पर 5 व 1 साल की एफडीे पर 4.90 फीसदी ब्याज मिलेगा

देहरादूनः  देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ऐचडीऐफसी ने माह अगस्त में फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती करने के बाद । एक बार फिर फिे्रेक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। 1 और 2 साल की थ्क् पर अब आपको कम ब्याज मिलेगा। अब 1 साल की FD पर 4.90 और 2 साल की FD पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 15 अक्टूबर से लागू होंगी।

FD पर ब्याज दर

अवधि नई ब्याज दर (%) पुरानी ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 2.50 2.50
15 से 29 दिन 2.50 2.50
30 से 90 दिन 3.00 300
91 से 6 महीने 3.50 3.50
6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.40 4.40
9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम 4.40 4.40
1 साल 4.90 5.10
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.00 5.10
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल 5.15 5.15
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल 5.30 5.30
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल 5.50 5.50

पहले एक् लाख रुपए का निवेश एक् साल के लिए करने पर आपको 5.10 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105–100 रुपए मिलते थे।। जो अब एक लाख रुपए का निवेश एक साल के लिए करने पर आपको 4.90 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 104–900 रुपए मिलेंगे।

इसी तरह पहले एक लाख रुपए का निवेश दो साल के लिए करने पर आपको 5.10 फीसदी की ब्याज दर से दो साल बाद करीब 110–460 रुपए मिलते। परंतु अब अगर आप एक लाख रुपए का निवेश दो साल के लिए करते हैं तो, अब आपको 4.90 फीसदी की ब्याज दर से 2 साल बाद करीब 110–040 रुपए मिलेंगे।

हीं केनरा बैंक ने भी 6 अक्टूबर को दो करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव किया था। बैंक ने कुछ FD पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं तो कुछ अवधि की FD पर ब्याज दरों में कटौती की थी।

FD पर ब्याज दर

अवधि ब्याज दर (%) सीनियर सिटीजन (%)
7 से 45 दिन 3.00 3.00
46 से 90 दिन 4.00 4.00
91 से 179 दिन 4.05 4.05
180 से 1 साल से कम 4.50 5.00
1 साल 5.30 5.90
1 से अधिक और 2 साल से कम 5.25 5.75
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.25 5.75
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.35 5.85
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.35 5.85

 

Leave a Reply