कराची में विस्फोट से भारी नुकसान: 19 घायल सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।
समाचारपत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अपनी खबर में कहा कि यह विस्फोट क्वेटा में जारघून रोड के पास हुआ। खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया कि विस्फोट से छह लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 19 अन्य घायल हो गए।
समाचारपत्र ‘डॉन’ ने स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान के हवाले से बताया कि बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने शहर भर के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया है। रहमान ने कहा, ‘‘ सभी परामर्शकों, चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारियों को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।’’
अखबार ने प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग के हवाले से कहा, ‘‘विस्फोट में घायल हुए 19 लोगों को सिविल अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग और ट्रॉमा सेंटर लाया गया।