HTML tutorial

थर्मल स्कैनिंग के बाद एग्जाम सेंटर मेें एंट्री

शिमला:  प्रदेश में यूजी फाइनल परीक्षा से पहले सभी कालेजों को सेनेटाइज करने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके साथ ही लगभग 129 सरकारी कालेजों को थर्मल स्कैनर मशीन खरीदने के भी आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी कालेजों को पत्र लिख दिया है। लैटर के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि 15 जुलाई से पहले सेनेटाइजिंग से लेकर थर्मल स्कैनर खरीदने का प्रोसेस पूरा किया है। शिक्षा विभाग ने कालेज प्रधानाचार्यों को लैटर के माध्यम से साफ किया है कि फाइनल परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रो में छात्रों को तभी एंट्री दी जाएगी, जब उनकी पूरी तरह से स्क्रीनिंग होगी। बता दें कि कालेजों में लगभग 50 हजार के करीब छात्र कालेज फाइनल परीक्षा में बैठेंगे। ऐसे में कोविड की इस स्थिति में पूरी ऐहतियात के साथ छात्रों की परीक्षाएं करवानी हैं। शिक्षा विभाग का दावा है कि परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अगर 15 जुलाई को सरकार की मंजूरी मिल जाती है, तो ऐसे में यह परीक्षा होना तय है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि अगर फाइनल परीक्षाओं के दौरान कोई लापरवाही बरती जाती है, तो ऐसे में संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश विवि ने भी स्नातक स्तर की परीक्षाओं की टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। इस डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी। स्नातक द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की टेंटेटिव डेटशीट जारी कर वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जुलाई से चार अगस्त तक चलेंगी। स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जुलाई से पांच अगस्त तक और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 31 जुलाई तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों के बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखते हुए व्यवस्था करें। परीक्षाओं में बैठने के लिए अगर अतिरिक्त व्यवस्था करनी है, तो कालेज प्रधानाचार्यों को 27 जून तक इसकी सूचना विश्वविद्यालय को देनी होगी।

Leave a Reply