HTML tutorial

हिमाचल में सौ फीसदी सवारियों के साथ दौड़ेंगी बसें

हिमाचल:  मे अब बसें सौ फीसदी सवारियों के साथ दौड़ेंगी, लेकिन किराया बढ़ोतरी पर अभी असमंजस है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किराया बढ़ोतरी पर विभाग से प्रस्ताव मांगा है। राज्य में पायलट आधार पर ई-परिवहन व्यवस्था शुरू की जाएगी। इससे परमिट के नवीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र और प्री-पेड टैक्सी प्रबंधन आदि की सुविधाएं मिलेंगी विज्ञापन महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए वाहनों में स्थान आधारित ट्रैकिंग उपकरण लगेंगे।

केंद्रीय सड़क यातायात एवं उच्च मार्ग मंत्रालय ने कमांड और कंट्रोल प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रदेश के परिवहन विभाग के 5.49 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में शीघ्र ही 250 नई बसें शामिल की जाएंगी, जिनमें 100 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। उधर निजी बस ऑपरेटर बसें चलाने को तैयार नहीं हैं। निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव रमेश कंवल ने बताया कि जब तक सरकार 100 फीसदी सवारियों की ऑक्यूपेंसी की अधिसूचना जारी नहीं करती, तब तक बसें नहीं चलाई जाएंगी।

Leave a Reply