बाढ़ प्रभावित उत्तरकाशी की मदद के लिए नेस्ले ने बढ़ाए हाथ

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में आई बाढ़ के मद्देनज़र नेस्घ्ले इंडिया ने प्रभावित जनसंख्या की मदद के लिए आगे आकर 2,000 आवश्यक किराना किट उत्तराखंड सरकार को दान किए हैं। यह पहल उन परिवारों की कठिनाइयों को कम करने के उद्देश्य से की गई है जो इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। इस पहल के बारे में नेस्घ्ले इंडिया की सस्टेनेबिलिटी और सामाजिक पहल प्रमुख, डॉ. तरुणा सक्सेना ने कहा, “हम हृदय से प्रार्थना करते हैं कि उत्तरकाशी में स्थिति जल्द ही बेहतर हो। हम इस क्षेत्र के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और आशा करते हैं कि ये राहत किट उनके लिए उपयोगी सिद्ध होंगी। हम इस कठिन समय में क्षेत्र का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
नेस्ले इंडिया के कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक, कुंवर हिम्मत सिंह ने प्रभावित समुदायों की सहायता के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता व्यक्त की। “हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा योगदान उत्तरकाशी के लोगों को आवश्यक खाद्य आपूर्ति प्रदान करने में मदद करेगा। हम राहत कार्यों में हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“ ये किराना किट, जिन्हें औपचारिक रूप से उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया, उन खाद्य पदार्थों से युक्त हैं जो लगभग चार सदस्यीय परिवार की 15 दिनों तक की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।