HTML tutorial

शिमला में पंचायत चुनाव को लेकर अफसरशाही

हिमाचल : शिमला में पंचायत चुनाव को लेकर अफसरशाही ने हाथ खींच लिए हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलाधीशों ने इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट नेगेटिव दी है। इसमें कोविड को कारण बताया गया है और कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में पंचायत चुनाव की बड़ी प्रक्रिया को पूरा करना आसान नहीं है, क्योंकि जिलों में जिलाधीशों के पास जो स्टाफ है, वह कोविड की ड्यूटी पर लगा है। खासकर पंचायतों में पंचायत सचिवों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो कि अपने क्षेत्रों में क्वारंटाइन आदि के नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित बना रहे हैं।ऐसे में उनका चुनाव की प्रक्रिया में जुड़ना कोविड के कार्यों को प्रभावित करेगा। ऐसे में यहां पंचायत चुनाव कौन करवाएगा। उधर, स्कूलों में भी छुट्टियां हैं और अध्यापक इस जिम्मेदारी को निभाते हैं। अभी तय नहीं है कि स्कूल कब तक खुलेंगे और अध्यापक कब स्कूल आएंगे। वैसे अध्यापकों के सामने भी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी, जो स्कूल खुलते ही बच्चों की पढ़ाई में मशगूल होंगे। ऐसे में पंचायत चुनाव के लिए स्टाफ कहां से लाया जाएगा। इसके अलावा मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण का काम व दूसरी कई तरह की औपचारिकताएं भी पूरी की जानी हैं। इसके लिए घर-घर भी जाना होगा और दूरी के नियम के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply