सबसे छोटे जिला में तेजी से बढ़ने लगे संक्रमण के मामले; 166 पहुंची संख्या, 56 एक्टिव केस
हमीरपुर:हमीरपुर जिला में शनिवार को एक साथ कोरोना संक्रमण के 11 मामले आने से तहलका मच गया है। इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं, जबकि संक्रमित मरीज के कांटैक्ट में आए तीन अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा दिल्ली से लौटा वृद्ध दंपति भी पॉजिटिव पाया गया है। रविवार को 11 नए मामले सामने आने के उपरांत जिला में कुल मामलों की संख्या 166 हो गई है। वर्तमान स्थिति की बात करें, तो एक्टिव मामलों की संख्या 56 है, जबकि ठीक होकर लौटने वालों की संख्या 109 है। महज दो दिन में हमीरपुर जिला में कोरोना संक्त्रमण के 25 मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि 199 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। यह सैंपल जांच के लिए 18 जून को भेजे गए थे। इनमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली से लौट कर आए पांच सदस्यीय परिवार के तीन मेंबर संक्रमित निकले हैं। इनमें 35 वर्षीय युवक, 70 वर्षीय वृद्ध व 30 वर्षीय महिला शामिल है। यह सभी सुजानपुर के पुआड क्षेत्र से संबंधित हैं, वहीं तीन संक्रमित सुजानपुर के तहत पड़ते छनेड गांव से हैं। यह लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। इनमें 48 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय महिला व 12 वर्ष का बच्चा शामिल है। साथ ही दिल्ली से वापस आया नाल्टी क्षेत्र का वृद्ध दंपत्ति भी संक्रमित निकला है। एक संक्त्रमित टोनीदेवी क्षेत्र के तहत पड़ते मझोग का है, वहीं सुजानपुर क्षेत्र के मैस कवाल का 26 वर्षीय युवक भी संक्त्रमित पाया गया है। एक मामला उपमंडल बड़सर के घोड़ी धबीरी क्षेत्र का है।