हिमाचल में खरीदा रिकार्ड 3129 मीट्रिक टन गेहूं, एफसीआई ने देश भर के किसानों से ली 73500 करोड़ की फसल
हिमाचल: शिमला-भारतीय खाद्य निगम एवं सरकारी एजेंसियों द्वारा सर्वकालिक सर्वाधिक गेहूं की खरीद की गई है। केंद्रीय पूल के लिए देश भर में 382 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है और 73500 करोड़ रुपए का भुगतान 42 लाख किसानों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में किया जा चुका है। खरीद केंद्रों को भी 14838 से बढ़ाकर 21869 कर दिया गया है। रोजाना की आवकों को टोकन सिस्टम द्वारा नियमित करने के लिए तकनीकी सहूलियतों का भी इस्तेमाल किया गया। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी सर्वकालिक सर्वाधिक गेहूं की खरीद की गई और 31 मई तक यह आंकड़ा 3129 मीट्रिक टन को छू गया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 878 मीट्रिक टन का ही था। पिछले साल हिमाचल प्रदेश में केवल पांवटा साहिब खरीद केंद्र पर ही किसानों से खरीद की गई थी, जबकि चालू रबी विपणन वर्ष में छह खरीद केंद्र खोले गए।