उत्तराखंड में ढोंगियों पर पुलिस का शिकंजा, देहरादून से दो बांग्लादेशी महिलाएं पकड़ी गईं

देहरादून: उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ढोंगियों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस और खुफिया विभाग,एसओजी की संयुक्त अभियान के दौरान शनिवार को देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रही दो बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज जनपद देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दरम्यान पूजा विहार चन्द्रबनी क्षेत्र से 02 संदिंग्ध महिलाएं मिली, जिनसे गहनता से पूछताछ करने और तलाशी लेने पर दोनों महिलाओं का बाग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया। ]