त्रिवेंद्र रावत का तड़का: खनन के बाद अब CBI जांच की मांग से BJP में बेचैनी, कहा- जांच से युवाओं की मांग मानने में कोई बुराई नहीं

त्रिवेंद्र रावत का तड़का: खनन के बाद अब CBI जांच की मांग से BJP में बेचैनी, कहा- जांच से युवाओं की मांग मानने में कोई बुराई नहीं

देहरादून: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेरोजगारों की सीबीआई जांच की मांग का खुलकर समर्थन कर दिया। उनके इस ताजे तड़के का वीडियो वॉयरल होने के बाद भाजपा की अंदरूनी हलचल तेज हो गयी गयी। उधर, भाजपा के दो वरिष्ठ विधायकों ने युवाओं से किसी राजनीतिक  कुचक्र में नहीं फंसने की सलाह दी।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में युवाओं का आक्रोश दिख रहा है। ऐसे में सीएम को युवाओं की मांग मानते हुए सीबीआई जॉच करवानी चाहिए। इसमें कोई बुराई भी नहीं है।

देखें वीडियो

https://youtu.be/idCnhre9lPw?si=7K2CW9-69n-6fHY7

हालांकि, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने यह भी कहा कि सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती। लिहाजा, युवाओं को स्वरोजगार की तरफ मोड़ना चाहिए।

त्रिवेंद्र रावत के बेरोजगसर आंदोलन की गर्मी में सीबीआई जांच के पक्ष में दिए गए बयान से राजनीतिक पारा चढ़ गया है।
इससे पूर्व, खनन समेत अन्य मुद्दों पर पूर्व सीएम के बयानों ने भी सुर्खियां बटोरी थी।

युवा आंदोलन के पीछे कांग्रेसी षड्यंत्र  की आशंका: चमोली

भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक और राज्य आंदोलनकारी श्री विनोद चमोली ने युवा आंदोलन के पीछे कांग्रेसी षड्यंत्र का अंदेशा जताया है। उन्होंने कहा कि जो नारे वहां लगाए जा रहे हैं उनसे मिलते जुलते नारे राहुल गांधी स्वयं लगाते आए हैं और उनके बड़े स्थानीय नेता तो स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि हम ही इन नारों के जनक हैं। उसमें भी सबसे दुर्भाग्यपूर्ण  कश्मीर की घाटी से शुरू हुए देश विरोधी नारों का सैन्य भूमि से लगाया जाना है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में इस पूरे प्रकरण पर न्यायिक जांच चल रही है और इसके नतीजों का सभी को इंतजार करना चाहिए। लेकिन जहां तक सवाल है सीबीआई जांच का तो हमारी पार्टी और सरकार को सीबीआई जांच या किसी भी अन्य जांच से कोई दिक्कत नहीं है। दअरसल हमारी असल चिंता है युवाओं के भविष्य से जुड़ी भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया बाधित होने से है। क्योंकि सभी जानते हैं कि सीबीआई जांच के बाद तमाम भर्ती प्रक्रियाएं एक दो साल के लिए रुक जाएंगे। ऐसे में प्रदेश के युवाओं का भविष्य और उनका अमूल्य समय बेकार चल जाएगा। फिलहाल हम इसके तमाम तकनीकी पहलुओं और प्रभावों का विशेषण कर रहे हैं। ताकि ऐसे किसी भी निर्णय से युवाओं की प्रगति बाधित न हो।

उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि उन्हें सरकार पर भरोसा करना चाहिए। क्योंकि जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई तत्काल कार्रवाई की गई, गिरफ्तारियां भी हुई है और न्यायिक जांच की घोषणा भी। अभी 1 महीने का समय दिया गया है सच सामने लाने का और जैसे ही सही तथ्य सामने आ जाएंगे दूसरों पर कठोर ऐक्शन लिया जाएगा।

उन्होंने इस पूरे आंदोलन को लेकर चिंता जताई कि जिस तरह की नारेबाजी वहां की जा रही है वह कांग्रेस की भागीदारी को स्पष्ट करता है। वहां पेपर चोर गद्दी छोड़ के जो नारे लग रहे हैं वह पूरी तरह वही है जो कांग्रेस के राहुल गांधी लगातार अपनी सभा में प्रधानमंत्री पर लगाते रहे हैं। पहले वह चौकीदार चोर के नारे लगाते थे फिर वोट कर के नारे लगा रहे हैं और कांग्रेस के स्थानीय नेता हरक सिंह रावत का तो दावा है कि पेपर चोर गद्दी छोड़ का नारा तो उन्होंने स्वयं दिया है। इसी तरह उनके नेता  वहां जाते हैं और पेपर चोर के नारे लगवाते हैं। तो इसके पीछे संदेह होता है कि कहीं ना कहीं इस पूरे आंदोलन के पीछे कांग्रेस राजनीति कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के अतिरिक्त यूकेडी एवं तमाम पार्टियों इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं। लेकिन सबसे अधिक खतरनाक बात है उत्तराखंड के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों का इसमें शामिल होना है। क्योंकि आजादी के यह नारे सबसे पहले कश्मीर के आतंकवाद में लगे थे जिसे कम्युनिस्ट पार्टी ने जेएनयू में दोहराया और अब उत्तराखंड की जमीन से ऐसे नारों का लगाया जाना बहुत ही चिंताजनक है। यह सब लगातार जनता द्वारा नकारे गए राजनीतिक दल हैं और किसी भी कीमत पर सत्ता में दोबारा वापस आना चाहते हैं। सैनिक बहुल राज्य होने के कारण हमारी पहचान देवभूमि के साथ वीर भूमि की भी है। लिहाजा राष्ट्रभक्तों के प्रदेश में ऐसे नारों का लगाया जाना किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा।

जो भी दोषी होगा, कठोरतम कार्रवाई निश्चित: मुन्ना चौहान

भाजपा ने पेपर नकल मामले में युवाओं को भरोसा दिलाया है कि उनकी युक्तिसंगत और व्यवहारिक मांगों पर सरकार गंभीरता से लेते हुए उचित निर्णय लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक  मुन्ना सिंह चौहान ने छात्रों से किसी राजनैतिक एजेंडे में नहीं फंसने का आग्रह किया हैं। धामी सरकार युवा हितों के लिए समर्पित ढंग से कार्य कर रही है, इस मुद्दे पर भी जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कठोरतम कार्रवाई तय है।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमारी सरकार युवाओं के सुरक्षित और सफल भविष्य निर्माण के प्रति कटिबद्ध है। इसी क्रम में यूकेएसएससी परीक्षा में सम्मिलित प्रत्येक छात्र हमारे परिवार के सदस्य हैं, जिनकी चिंता पार्टी और सरकार दोनों को है। चूंकि हाल में जो प्रकरण सामने आया है उसे ध्यान से समझने की जरूरत है।
पहली बात कि ये पेपर लीक नहीं केवल एक एग्जामिनेशन सेंटर में एक कमरे में एक व्यक्ति द्वारा नकल का मामला था।
जिसपर मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है और SIT बना कर एक माह में रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जांच अवधि तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जायेगा। और जो भी रिपोर्ट में तथ्य सामने आयेंगे उसपर नकल कानून के अनुशार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया, हम भी चाहते हैं कि यदि कहीं कोई त्रुटि या साजिश हुई है तो वह सामने आए। चूंकि ये सब बिना किसी जांच के संभव नहीं है। लिहाजा सभी को जांच में सहयोग करना चाहिए। यदि किसी छात्र या अभिभावक, या किसी अन्य के पास कोई सबूत, तथ्य या जानकारी हो वे SIT को बताएं। फिर भी संतुष्ट न इसी मुद्दे पर गठित न्यायिक आयोग के सामने रखें। जांच की रिपोर्ट आने तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना उचित नहीं है।

इस दौरान युवाओं को चेताया कि किसी भी तरह उन तमाम लोगों की साजिश में नहीं फंसना चाहिए जो इसमें अपना राजनैतिक उल्लू सीधा करना चाहते हैं।
क्योंकि हमारी सरकार की मंशा युवाओं के भविष्य की सुरक्षा और सफलता को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है। 2022 में जब से तमाम नकल प्रकरण सामने आने शुरू हुए, तत्काल बड़े छोटे सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को समझते हुए, नकल माफियाओं का समूल नाश करने के लिए ही हमारी सरकार देश का सबसे कठोर नकल निरोधक कानून लेकर आई। जिसके संरक्षण में अब तक 25 हजार से अधिक नौकरियां पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से दी गई हैं। सैकड़ों नकल माफियाओं की गिरफ्तारियां हुई, गैंगस्टर लगाया गया, 60 से अधिक संपत्तियां जब्त हुई।

उन्होंने कहा, धामी शासन में माफियाओं का नेटवर्क ध्वस्त होने से आज होनहारों का सपना हुआ साकार हो रहा है। एक ही परीक्षार्थी कई परीक्षाओं में चयनित हो रहा है। सभी प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर संपन्न होने के साथ ही परिणाम भी निर्धारित समय पर घोषित हो रहा है और ज्वाइनिंग के लिए भी चयनित युवाओं को इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े सभी पदों को भरने का फैसला किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि निजी क्षेत्र में भी 81 हजार नौकरियों का सृजन हमारी सरकार में हुआ है। हम, विदेश में भी नौकरी का मौका अपने प्रदेश के युवाओं को प्रदान कर रहे हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से भी नौकरी देने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना एक बड़ा माध्यम बन रहा है रोजगार का।

वहीं उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा कि वे पर्दे के पीछे से युवाओं को भड़काने और बरगलाने का काम कर रहे हैं। दरअसल विचारहीन विपक्ष लगातार चुनाव में हार के बाद अब पूरी तरह मुद्दाविहीन हो गया है। देहरादून से लेकर दिल्ली तक मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की नीति झूठ, भ्रम और अफवाह पर आधारित हो गई है।
इनके शीर्ष नेता राहुल गांधी और केंद्रीय नेतृत्व लगातार जेन जी की क्रांति और नकल चोरी के फर्जी ट्वीट भी स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस और देशद्रोही सोच वाले मार्क्सवादी इस मुद्दे पर माहौल खराब करना चाहते हैं। हैरानी है कि जो सीबीआई पर शोषण करने वाली संस्था बताते हैं, वहीं इसकी जांच के नाम पर प्रदेश में जारी नियुक्तियां की प्रक्रिया बाधित करना चाहते हैं। ताकि युवाओं का भविष्य बर्बाद हो और उन्हें अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने का मौका मिले।

उन्होंने आग्रह किया कि युवा, छात्रऔर अभिभावक अपनी युक्तिसंगत और व्यवहारिक मांग को सरकार और मुख्यमंत्री के सामने रखें। साथ ही भरोसा दिलाया कि हमारी संवेदनशील सरकार ऐसी तमाम मांगों पर उचित निर्णय लेगी, लेकिन उसमें राजनैतिक मंशाओं की घालमेल से बचें। हमें बच्चों के भविष्य की चिंता है और हम ऐसे मेहनतकश छात्रों को सही समय पर नौकरी से वंचित किसी कीमत पर नहीं होने देंगे।