रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘काला अध्याय’ है 2 अक्टूबर 1994

मुजफ्फरनगर (उ.प्र.): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रामपुर तिराहा पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि 2 अक्टूबर 1994 का गोलीकांड उत्तराखंड आंदोलन का सबसे काला अध्याय है, जिसने हर उत्तराखंडी की आत्मा को झकझोर दिया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रामपुर तिराहा शहीद स्थल का री-डेवलपमेंट किया जाएगा। यहां संग्रहालय को भव्य स्वरूप दिया जाएगा, कैंटीन और बस स्टॉपेज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण, पेंशन योजना और अन्य सुविधाएँ प्रदान कर रही है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है, चिन्हित आंदोलनकारियों को पहचान पत्र और 93 आंदोलनकारियों को राजकीय सेवा में नियुक्ति दी गई है। साथ ही आंदोलनकारियों को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने, नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई, धर्मांतरण व अतिक्रमण विरोधी कानून सहित कई बड़े कदम उठाए गए हैं। मदरसा बोर्ड को समाप्त कर 1 जुलाई 2026 से केवल सरकारी बोर्ड के पाठ्यक्रम वाले मदरसे ही संचालित होंगे।