श्री चैतन्य गौड़ीयमठ के संतो के भजनों ने मोहा भक्तगणों को

श्री चैतन्य गौड़ीयमठ के संतो के भजनों ने मोहा भक्तगणों को
देहरादून: दून घाटी मां दुर्गा सेवा समिति के तत्वाधान में कालिन्दी एन्क्लेव, बल्लीवाला चौक, देहरादून में चल रहा शरदोत्सव अपने 15 वें वर्ष में गतिमान है. इस अवसर पर यहां आयोजित दुर्गा पूजा पण्डाल में आज प्रातः 8.15 बजे महानवमी पूजा प्रारंभ हुई.11 बजे पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण किया गया. दोपहर 12 बजे हवन एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम संपन्न हुआ. तत्पश्चात 1 बजे माँ को भोग लगाकर भक्तगणों बड़ी संख्या में भंडारा ग्रहण किया. संध्या समय 7 बजे माँ की आरती एवं धनुचि नृत्य के साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा गरबा एवं डाण्डिया नृत्य की छटा बिखेरी गई. रात्रि 8:00 बजे से श्री चैतन्य गौडीयमठ के संतदल द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या के कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, दर्शकों कार्यक्रम खूब सराहा, तालियां बटोरीं। दर्शकों एवं भक्तों की विशाल संख्या पंडाल में कार्यक्रम के शुरूवात से अन्त तक बनी रही तथा सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा हुई इस अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने अपनी समिति के सदस्यों के साथ मां के दर्शन को उपस्थित रहे इस अवसर पर समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने आयोजन को पूर्णतया अनुशासित बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया. इस पूजन में पंडित श्री भोला गोस्वामी तथा श्री श्रेष्ठ गांगुली एवं ढाकी श्री होकन दास, श्री विधान चंद्र दास और श्री सदोई दास की मत्वपूर्ण सहभागिता रही प्रसंशिय रही। शरदोत्सव कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रदीप सिंह ने कियकिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन कुमारी रीमा जाना ने किया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन रेणु गोयल जी ने किया इस अवसर पर श्री धर्म सोनकर, श्री रामपद जाना, श्री निरज अग्रवाल श्री अनंत आकाश, श्री हरिशचन्द्र झा, श्री नंदकिशोर, श्री संजीव जैन, श्री निमाई जाना, श्री मनीष गुप्ता, श्री एस. एन. सिंह, इंजीनियर डी. डी. डालाकोटी, श्री जे. के. सिंह, श्री एम. एन. पराशर, श्री सि गोयल, शोभा सोनकर, माधवी जाना, के कुमार गौतम सोनकर, बिनित सिंह, नेहा सोनकर, कंचन सोनकर,डा आर एन शर्मा, सुभाष डण्डरियाल, प्रदीप गोयल, पी के अग्रवाल, एस पी त्यागी, प्रदीप सिंह, हरीशचंद्र झा, डी डी डालाकोटी, जे के सिंह, शिवप्रसाद, एन के पण्डित, एम एन पराशर, अर्जुन त्यागी, गौतम सोनकर, संजीव जैन, के कुमार माधवी जना, शोभा सोनकर, रेणु गोयल, प्रभाकर गुप्ता, पी के गुप्ता, उमेश पटेल, विनीत सिंह, डिम्पल जैन, डी सी गोयल मनीषा, रूपा त्रिपाठी रोमा, प्याली जना, नीलम अग्रवाल, ममता झा,, बृजेश कुमार अग्रवाल, मनीष गुप्ता, रामधन, प्रदीप दत्ता, अन्नु राणा, मनीषा शर्मा, बबीता गुप्ता, नीलम भास्कर सहित बड़ी संख्या में समिति कार्यकर्ता मौजूद थे। कल का कार्यक्रम : दशमी पूजा विसर्जन एवं देवी ढौलाय गमन बीरबार 2 अक्टूबर 7:45 सिन्दूर खेला 8:30, बिसर्जन हेतु हरिद्वार प्रस्थान 10 बजे, शान्ति जल एवं बिजय सम्मेलन 8 बजे रात्रि कालिन्दी पार्क कांवली।