श्री पृथ्वी नाथ मंदिर में नवमी पर किया कांजिका पूजन, डांडिया रास की भक्ति में देर रात तक मंदिर में लगा रहा भक्तों का तांता

देहरादून 01 अक्टूबर । परम पूज्य महंत श्रीश्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में आज मां भगवती के नवम स्वरूप की पूजा अर्चना की गई एवं
कंजिकाओ का पूजन किया गया।
आज दोपहर मंदिर में दिगंबर दिनेश पुरी जी व भक्त जनों ने कंजिकाआओ का पूजन किया गया सर्वप्रथम पवित्र गंगाजल से चरण पखारे गए एवं उनको हलवा पुरी चने नारियल मिष्ठान इत्यादि का भोग अर्पण किया गया और मस्तक पर तिलक कर उन्हें श्रृंगार की सामग्र भेंट की गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
मेला मैया की भजन संध्या का
सांय काल में रॉकी सुरीला जागरण पार्टी ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी, मेरी नजरों के सामने ही रहना शेरावालिए के साथ ही जब मेला मैया का लगदा है एक बार गया तो सभी भक्तजन अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने लगे ।
डांडिया रास
जुनून डांस एकेडमी कैडमी की अर्चना सिंघल और उनकी टीम द्वारा भव्य डांडिया रास प्रारंभ किया गया जिसमें मंदिर में उपस्थित सैकड़ो मातृशक्ति आदि ने पीले वह लाल रंग के सुंदर परिधानों से मां के भजनों पर नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, ढोल बाजे ढोल डम डम बाजे ढोल आदि पर डांडिया नृत्य कर माता को रिझाया जो देर रात तक चलता रहा डांडिया वाले मातृशक्ति को आकर्षित पुरस्कार भेंट किए गए ।
मध्य रात्रि में हुई सामूहिक श्रृंगार आरती
मध्य रात्रि में मां भगवती की सुंदर सजी पूजा की थालियां द्वारा सामूहिक आरती की गई जिस मंदिर का प्रांगण जगमग हो गया जिनकी आरती की थाली सुंदर सजी हुई थी उन सभी की थालियां में स्वामी जी ने पुरस्कार भेंट किया।
हलवा के साथ ही राजमा चावल का प्रसाद भंडारे में सभी को वितरित किया गया
2 अक्टूबर 2025 दशहरा के पावन पर्व पर होगा श्री पृथ्वीनाथ जी मंदिर में दो कन्याओं का विवाह दोपहर 12:00 बजे से।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी आचार्य भारत भूषण भट्ट आशीष उनियाल नवीन गुप्ता दिलीप सैनी, मल्लिका, नवनीत शेट्टी, नवीन सिंघल सुरेश गुप्ताअर्चना सिंघल रीना मित्तल अवंतिका मित्तल अचल पुंडीर इंद्रेश सनूजा नवीन गुप्ता विक्की गोयल विवेक श्रीवास्तव रोहित अग्रवाल राजेंद्र आनंद एडवोकेट राजकुमार गुप्ता शैलेंद्र सिंघल कान्हा मित्तल दीपक मित्तल संगीता गुप्ता मेघा गर्ग प्रीति गुप्ता कान्ता अग्रवाल आदि भक्त जन उपस्थित रहे।