HTML tutorial

चारधाम यात्रा के लिए 2.50 लाख तीर्थ यात्री ने कराया अपना पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए 2.50 लाख तीर्थ यात्री ने कराया अपना पंजीकरण

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए अब तक लगभग 2.50 लाख तीर्थ यात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं। चारधाम और यात्रा मार्ग पर आने वाले होटलों के कमरों की बुकिंग फुल हो गई है। साथ ही केदारनाथ हेली सेवा के लिए 20 मई तक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से केदारनाथ में टेंट लगाकर एक हजार लोगों के ठहरने की अतिरिक्त व्यवस्था की है।

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने प्रतिदिन यात्रियों की संख्या तय की है। दो साल के बाद जहां चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से सरकार उत्साहित हैं। वहीं चारधामों व्यवस्था बनाने की चुनौती है।